चाईबासा, अगस्त 6 -- चाईबासा। हर साल की भांति स्थानीय युवकों द्वारा मां तारा मंदिर में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक होगा। इसके बाद कांवर यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक होगा। आयोजक मंडली द्वारा शहर के लोगों से इस कावड़ यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। कावड़ यात्रा मां तारा मंदिर से शहर के सभी 15 शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए निकलेगी। बुधवार को सुबह 5:30 बजे यह कावड़ यात्रा करणी मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। यहां पर पहले जलाभिषेक करने के बाद हनुमान मंदिर गांधी टोला, भोलेनाथ मंदिर छोटा मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, दुर्गा मंदिर, सदर थाना मंदिर,-जगन्नाथ मंदिर, बाबा मंदिर,बाबा श्याम मंदिर,शिवालय मंदिर ,शंभू मंदिर टुंगरी,हनुमान मंदिर टुंगरी, गायत्री मंदिर टुंगरी, शिव मंदिर ओवर ब्रिज टुंगरी...