देवघर, अक्टूबर 27 -- सारठ। लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया। रविवार को दिनभर निर्जला रहने के बाद शाम को दूध चावल व गुड़ की बनी खीर भगवान भास्कर को भोग लगाने के बाद छठ व्रतियों ने सबसे पहले प्रसाद ग्रहण किया। उसके बाद अन्य लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं सोमवार को छठ व्रती दिनभर निर्जला व्रत कर अपने निकटवर्ती छठ घाटों में पहुंच करअस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देंगे। प्रखंड के नोनियाटांड गांव में छठ पूजा में ग्रामीणों की एक जुटता का मिशाल देखने को मिलता है। इस गांव में 25 परिवारों का छठ पूजा आज भी एक ही आंगन में संपन्न होता है। खरना के दिन सभी घरों का महाप्रसाद एक ही आंगन में बनता है। साथ ही एक व्रती ...