सहरसा, फरवरी 17 -- महिषी एक संवाददाता। प्रखंड के कंदाहा सूर्य मंदिर में चरण पादुका दल पहुंच कर पूजा अर्चना के बाद मुख्य पुजारी बाबू कान्त झा के हाथों भगवान सूर्यदेव को कांवर स्वरूप चरण पादुका चढ़ाया। योग प्रशिक्षक सेवक प्रभाकर ने कहा कि दशकों से सूर्य देव का पूजा करने आते हैं। मन में उत्कंठा बराबर होता था कि सूर्य देव को भी खराऊं चढ़ाऊं, आज भजन करते उनके दरबार चरण पादुका दल के साथ पहुंचे। 17 किलोमीटर की दूरी 3 घंटा 55 मिनट में तय कर साधना स्थल खजुरी से मुख्य होते हुए नीलकंठ चौक चैनपुर पड़री चमेली टोल से बनगांव लंका बाग बाबाजी कुटी गोरहो घाट झिटकी होकर टीम कन्दाहा पहुंची। ज्ञात हो कि साधना स्थल द्वारा विगत नौ वर्ष से नरक निवारण चतुर्दशी को चरण पादुका यात्रा किया जा रहा है। पादुका पूजन में राज नंदिनी, डॉ. उदय कुमार मिश्र, राजू, हीरानंद झा, गोप...