मोतिहारी, अक्टूबर 29 -- मोतिहारी,मोतिहारी संवाददाता। लोक आस्था के महान पर्व छठ को लेकर नगर से लेकर गांवों तक के छठ व्रतियों ने सोमवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को फलों व पकवानों से अर्घ्य देकर व्रत का समापन किया। छठ को लेकर सोमवार की दोपहर से ही व्रतियों के घरों में चहल-पहल बढ़ गयी थी। सभी व्रतियों और उनके परिजनों को छठ घाटों पर पहुंचने की उत्सुकता थी। व्रतियों ने किया घाटों का रुख: दो बजे के बाद से रंग-बिरंगे परिधानों में सजे व्रतियों,बच्चों और उनके परिजनों ने सिर पर दउरा उठाकर घाटों का रुख किया। घाटों पर पहुंचकर व्रतियों ने अपने परिवार की कुशलता,सुख-शांति तथा प्रगति की कामना को लेकर सबसे पहले श्री शोभिता अर्थात् श्री सोप्ता की पूजा की और अस्ताचलगामी भुवन भास्कर को सुपली में रखे पकवान ठेकुआ, ...