सहारनपुर, मई 13 -- देवबंद। बुद्ध पूर्णिमा पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि मनुष्य जातियों की बेडियों में जकडे हुए हैं। भगवान बुद्ध ने ही सबसे पहले जाति सूचक शब्द को समाप्त कर मानव को सिर्फ मानव बताया। रविदास मार्ग स्थित जाटव नगर में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सभासद ने कहा कि जब तक शिक्षित वर्ग आगे आकर धम्म के प्रचार प्रसार में अपनी भूमिका नहीं निभायगा तब तक हम शत प्रतिशत सफलता हासिल नहीं कर सकेंगे। ओमवीर सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेशों का अनुकरण करने से ही आत्मा स्वच्छ व सुंदर विचारों से आलौकित होगी। साथ ही समाज का भी कल्याण व उत्थान होगा। उन्होंने कहा कि यदि हमारे विचार श्रेष्ट होंगे तो हमारे द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य समाज के हित में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण जाटव और संचालन शिवकुम...