अमरोहा, मई 15 -- विद्या ग्रामोद्योग सेवा समिति पदाधिकारियों ने भगवान बुद्ध जयंती मनाई। शहर के मौहल्ला कुरैशी स्थित कार्यालय पर अध्यक्ष कैलाश चंद्र गोले ने भगवान बुद्ध की शिक्षाओं, संदेशों व दर्शन को अपने जीवन में अपनाने की अपील की। संस्था पदाधिकारी डा.विनोद गोला ने कहा कि भगवान बुद्ध ने संसार के कल्याण के लिए अनेकों दिव्य-दिव्य संदेश व दर्शन दिए। डा.देशराज गोले ने भगवान की शिक्षाओं और कल्याणकारी पद्धितयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान सचिव रेनू गोले, विद्या गोले, ताहिर, सोनिया गोले, कृष्णा राजपूत, इमरान, धर्मवीर, अरशद अब्बास, इरफान, लक्ष्य प्रजापति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...