शाहजहांपुर, नवम्बर 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से 71वें राष्ट्रीय अधिवेशन (देहरादून) के अवसर पर निकाली जा रही भगवान बिरसा मुंडा रथ यात्रा सोमवार को शाहजहांपुर पहुंची। शहर के विभिन्न स्थानों पर छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने पुष्पवर्षा, नारों और स्वागत मंचों के जरिए यात्रा का स्वागत किया। रथ यात्रा के दौरान युवाओं को बिरसा मुंडा के संघर्ष, विचारों और उनके सामाजिक योगदान से जोड़ने पर जोर दिया गया। विभाग संगठन मंत्री राहुल गंगवार ने कहा कि यह यात्रा युवाओं को जननायकों के जीवन से परिचित कराने का माध्यम है। जिला संगठन मंत्री संदीप ने बताया कि बिरसा मुंडा के विचार युवा पीढ़ी को अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हैं। महानगर मंत्री आयुष श्रीवास्तव ने कहा कि यात्रा युवाओं में राष्ट्र चेतना को मजबूत करने ...