गिरडीह, जून 10 -- गावां, प्रतिनिधि। फ्यूचर फाउंडेशन पब्लिक स्कूल गावां परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की 125 वीं पुण्यतिथि 9 जून को मनायी गई। विद्यार्थियों को बताया गया कि इनके बचपन का नाम दाउद मुंडा था। पिता का नाम सुगना मुंडा और माता का नाम करमी मुंडा था। गुरु का नाम आनंद पांडे था। जन्म खूंटी जिले के उलीहातू गांव में हुआ था। यह एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोकनायक थे। मौके पर इजहार खान, मुकेश कुमार, मो. मुद्दसिर, पंकज मिश्रा, निहारिका कुमारी, कशिश खान समेत कई छात्र छात्रा मौजूद थी। भाकपा माले ने भगवान बिरसा मुंडा को याद किया: सरिया में सोमवार को भाकपा माले ने शहीद कॉ महेंद्र सिंह स्मृति भवन में भगवान बिरसा मुंडा का 125वां शहादत दिवस मनाया। माले नेताओं ने उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धा...