हापुड़, नवम्बर 15 -- सदर विधायक विजयपाल आढ़ती के शास्त्री नगर स्थित कैंप कार्यालय पर आदिवासी अस्मिता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं सामाजिक न्याय के अग्रदूत भगवान बिरसा मुंडा की जयंती कार्यकर्ता बंधुओं के साथ मनाई गई। इस दौरान जनजातीय गौरव दिवस की बधाई दी गई। विधायक विजयपाल आढ़ती ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने देश की आजादी, आदिवासी अस्मिता और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए जो त्याग, संघर्ष और योगदान दिया, वह अविस्मरणीय और अतुलनीय है। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है। केपी राणा, सुधीर शर्मा, अनिल त्यागी, सलमान राणा, मोनू सैनी, तालिब नेता, सतवीर, रकम सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...