गाजीपुर, अगस्त 14 -- गाजीपुर। भगवान बलराम जयंती के अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के आवास पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम में भगवान बलराम को किसानों के आराध्य बताते हुए अमित सिंह ने कहा कि वे बल, बुद्धि और संतुलन के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बलराम ने सदैव श्रीकृष्ण की रक्षा की और भाईचारे का आदर्श प्रस्तुत किया। इस अवसर पर जितेंद्र उपाध्याय, अजीत कुशवाहा, जगदीश सिंह, अभय सिंह, देवानंद कुशवाहा, शशांक सिंह, धैर्य सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...