साहिबगंज, अगस्त 29 -- कोटालपोखर । व्याहुत कलवार संघ कोटालपोखर की ओर से शुक्रवार को अपने कुलगुरु भगवान बलभ्रद की पूजा अर्चना की जायेगी। संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार भगत ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद भंडारा होगा। बीआरसी पतना में 9 स्कूलों का हुआ सोशल ओडिट पतना। बीआरसी में एक साथ तीन प्रखंड के तीन-तीन स्कूलों का ज्यूरी टीम की ओर से सोशल ऑडिट गुरुवार को किया गया। मौके पर पतना के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोदीकोला, प्रावि केशरोव,उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधान टोला शर्मापुर, बरहड़वा के प्रावि कालू, उमवि बंसीकाटा व मदरसा दारूल उलुम कोटलपोखर एवं बरहेट के प्रावि सोनाजोरी, उमवि धनजोरी, प्रावि बरहेट संताली स्कूल शामिल है। इस क्रम में चावल उठाव, खर्च व शेष चावल से संबंधित पंजी अद्यतन नहीं पाया गया था। जनसुनवाई में शिक्षकों ने पंजी अद्यतन कर साक्ष्य प्रस्...