दरभंगा, अप्रैल 30 -- दरभंगा। भगवान परशुराम पूजनोत्सव के अवसर पर आगामी 30 अप्रैल को भव्य एकत्रीकरण सह शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ब्राह्मण चेतना मंच की ओर से किया जा रहा है। इस शोभायात्रा का शुभारंभ मेडिकल ग्राउंड, कर्पूरी चौक से होगा। यात्रा का समापन दरभंगा ऑडिटोरियम में होगा। यात्रा सुबह 11 बजे से शुरू होगी। यह शोभायात्रा सामाजिक समरसता, संस्कृति संरक्षण और ब्राह्मण एकता का प्रतीक होगी। वे भगवान परशुराम की भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण करेंगे। मौके पर पप्पू चौधरी, अभयानंद झा, श्याम झा, आनंद प्रकाश, उद्भभट मिश्र, टिंकू झा, गुलशन कुमार, अभिषेक कुमार झा, धीरज चौधरी, पंकज कुमार, मिक्की कुमर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...