बुलंदशहर, मई 5 -- गुलावठी। नगर में रविवार को भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ परशुराम भवन से हुआ। पंडित कामता प्रसाद शास्त्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराई। शोभायात्रा जीटी रोड, शहीद स्मारक, सैदपुर रोड, बिजली घर चौक, मैन बाजार, सर्राफा बाजार आदि मार्गो से होती हुई पुनः परशुराम भवन पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान परशुराम की झांकी, अघोरी अखाड़ा, विशाल हनुमान जी एवं बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र रहे। भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम के आयोजकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व परशुराम भवन में आयोजित कार्यक्रम में भगवान परशुराम के बारे में वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखकर भगवान परशुराम के आदर्शों को जीवन में अप...