रांची, मई 3 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सर्व ब्राह्मण महासभा के द्वारा 4 मई को भगवान परशुराम की जयंती खलारी के केडी नेहरू क्लब में मनाई जाएगी। इसको लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा के सभी सदस्यों के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है, क्लब को आकर्षक तरीके से सजाया गया है, भगवान परशुराम का बैनर पोस्टर लगाया गया है। इस कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करने को लेकर सर्व ब्राह्मण महासभा के सभी सदस्यों ने शनिवार की शाम केडी नेहरू क्लब का निरीक्षण किया और भगवान परशुराम जयंती की तैयारी को लेकर अंतिम रूपरेखा तैयार की। इस कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम की पूजा- अर्चना के साथ करने का निर्णय लिया गया। तैयारी का निरीक्षण करने के दौरान सर्व ब्राह्मण महासभा के संरक्षक मंडली के बीएन पांडेय, अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, सचिव दिनेश कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष अवधे...