गाज़ियाबाद, अप्रैल 29 -- गाजियाबाद। भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव पर मंगलवार को हवन-पूजन के साथ जगह-जगह भंडारे लगाए गए। विभिन्न संगठनों ने भगवान परशुराम जयंती को धूमधाम से मनाया। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने सभी इकाइयों पर विधिवत रूप से हवन पूजन किया गया। नंदग्राम में सुंदरकांड के अलावा संजयनगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर, विजयनगर सेक्टर-9 एफ ब्लॉक मंदिर, डूंडाहेड़ा में देवी मंदिर, वसुंधरा में परशुराम चौक तथा राजनगर एक्सटेंशन में पाम रिसॉर्ट सोसाइटी पर भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक जेके गौड़, जिलाध्यक्ष जयनन्द शर्मा, महानगर अध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया। आयोजक बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि परशुराम भगवान विष्णु क...