शामली, अप्रैल 29 -- शहर के मंदिर हनुमान धाम पर भगवान परशुराम जयंती मनाई गई। सवेरे हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रहमण समाज के लोगों ने आहुति प्रदान कर धर्मलाभ उठाया। मंगलवार को शहर के मंदिर हनुमान धाम पर भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के यजमान विजय कौशिक रहे, जबकि पंडित विनीत शर्मा ने हवन यज्ञ विधि विधान से संपन्न कराया। यज्ञ के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर सलिल द्विवेदी, देवानंद गौड, दीपक शर्मा, राजकुमार मित्तल, पुनीत द्विवेदी, अनुराग शर्मा, वैभव शर्मा, गुल्लू, विक्रांत भार्गव, सत्यप्रकाश शर्मा, पंडित प्रेम किशोर कोठारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...