बुलंदशहर, मई 1 -- खुर्जा। नगर के अस्पताल रोड स्थित महर्षि भृगु सदन में भगवान परशुराम जयंती पर हवन कर आरती की गई। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। बुधवार की सुबह अस्पताल रोड स्थित महर्षि भृगु सदन में खुर्जा ब्राह्मण समाज और युवा ब्राह्मण समाज के लोग एकत्रित हुए। जहां उन्होंने भगवान परशुराम की जयंती आर हवन किया। इस दौरान भगवान परशुराम के द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करने की बात कही। इस मौके पर आशीष शर्मा (गोल्डी), सुरेश शर्मा, खेमचंद शर्मा, करण कौशिक, सौरभ शर्मा, अजय शर्मा, राजेश शर्मा, प्रियदर्शन भारद्वाज, देवेश कौशिक, माधव भारद्वाज, गौरव शर्मा, केशव शर्मा, नरेंद्र वशिष्ठ, हरीश शर्मा, अशोक पालीवाल, शेष कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...