मुजफ्फरपुर, फरवरी 23 -- औराई। थाना क्षेत्र के भादो गांव स्थित रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रविवार को ब्रह्मर्षि कल्याण परिषद की बैठक हुई। इसमें मंदिर परिसर में भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना पर विचार-विमर्श किया गया। परिषद के अध्यक्ष रामकिशोर सिंह ने कहा कि लोगों ने इस पर सहमति जताई है। इस दौरान मूर्ति स्थापना के लिए कमेटी का गठन किया गया। इस मौके पर प्रभात पांडे, लक्ष्मीनारायण पांडे, सीताशरण पांडे, रत्नेश्वर पांडे, समीर कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...