नोएडा, नवम्बर 16 -- रबूपुरा। गांव कलूपुरा में रविवार को भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर व भाजपा के जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। कार्यक्रम का आयोजन व भगवान परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने भगवान परशुराम के प्रमुख स्थलों की जानकारी विस्तार से साझा की और उन्हें शास्त्र एवं शस्त्र का ज्ञाता बताया। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक एकता और संगठनात्मक मजबूती बनाए रखने का आह्वान किया। आयोजन समिति की ओर से भोलू शर्मा, हरीश शर्मा, खूबी राम, सतीश मास्टर, संजीव शर्मा, अतुल एडवोकेट, रिंकू, आदित्य शर्मा, शुभम कुमार, कमल भारद्वाज, विपिन, मोहन आदि साहित ग्रामीण सैकड़ो लोग ...