सीतापुर, दिसम्बर 11 -- सिधौली, संवाददाता। भगवान परशुराम के मंदिर निर्माण को लेकर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के तहत गुरुवार को एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम का भव्य मंदिर कस्बा स्थित चिंता हरण महादेव मंदिर परिसर में स्थापित किया जाएगा। अतुल तिवारी ने बताया कि युवाओं द्वारा लगातार मिल रहे सहयोग और जनसमर्थन से मंदिर निर्माण और परशुराम की प्रतिमा स्थापना का मार्ग और भी सशक्त हुआ है। इस अवसर पर प्रसाद बाजपेई, मन्नू लाला तिवारी, अतुल तिवारी, दया शंकर त्रिपाठी, शिवम मिश्रा,चन्द्र किशोर तिवारी आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...