बुलंदशहर, अप्रैल 30 -- नरौरा। भगवान परशुराम जयंती पर भगवान श्री परशुराम सेवा समिति, नरौरा और ब्राह्मण समाज युवा संगठन नरौरा के तत्वावधान में श्री सांगवेद महाविद्यालय, नरवर, नरौरा स्थित वेद भवन में शस्त्र और शास्त्र ज्ञाता भगवान परशुराम की जयंती पूजा अर्चना के साथ मनाई गई। श्री सांगवेद महाविद्यालय नरवर के वेद भवन में भगवान परशुराम की मूर्ति का पूर्व प्रधानाचार्य महेश प्रकाश शर्मा और आचार्य प्रभात शर्मा के आचार्यत्व में विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। विशुद्धानंद आश्रम, बनारस के दंडी स्वामी विशुद्धानंद जी के सानिध्य में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विवेक वशिष्ठ, हरिओम शर्मा, विचित्रवीर शर्मा, डॉ. अखिलेश भारद्वाज, राम निवास शर्मा "पीयूष", हरिओम शर्मा, ज्ञानेंद्र पाठक आदि सहित अन्य ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध जन शामिल रहे। नगर के...