समस्तीपुर, मई 1 -- खानपुर। खानपुर प्रखंड के बाबा हरिहरनाथ अंकुरी महादेव मंदिर हरिहरपुर खेढी में परशुराम भक्त सेवा समिति के द्वारा परशुराम जन्मोत्सव मनाया गया। उनके चित्र पर सभी गणमान्य व्यक्ति और धर्म प्रेमी युवाओं के द्वारा फुल माला चढ़ाकर पूजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुशील कुमार चौधरी थे। अध्यक्षता प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी ग्रामीण पंडित रामानंद झा ने किया। आगत अतिथियों को अंग वस्त्र दे कर समाज सेवी यशवंत चौधरी एवं शुभम् कुमार चौधरी ने सम्मानित किया। मौके पर मुकेश कुमार, प्रकाश कुमार झा, जिवेश कुमार मिश्रा, उमेश कुमार चौधरी को सम्मानित किया गया। मंच संचालन धर्मेंद्र कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एचएम रामसागर चौधरी ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...