वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा शुक्रवार को सुड़िया से निकाली गई। पहले भगवान के विग्रह का यजमान सलिल अग्रवाल के आवास में आसन पर विराजमान कराया गया। जहां सुगंधित फूलों से शृंगार और पूजन-अर्चन हुआ। इसके बाद भक्तों ने विग्रह को गोद में लेकर गलियों में भ्रमण कराया। दोपहर में आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु एवं अग्रवाल समाज के सभापति संतोष अग्रवाल, प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल ने पूजन किया। शाम को सुयश अग्रवाल नें भगवान को खीर तुलसी एवं मिष्ठान का भोग लगाया। सुड़िया सर्राफा मंडी स्थित मंदिर पर आचार्य विकास महाराज सहित पांच ब्राह्मणों ने पूजन किया। यजमान सलिल अग्रवाल ने बताया कि सवा सौ वर्षों की परम्परा का निर्वहन करते हुए प्रभु के विग्रह को सुयश अग्रवाल ने गोद में लेकर गलियों का भ्रमण करात...