मुरादाबाद, अगस्त 14 -- हिंदू संस्कार केंद्र ने काली माता मंदिर देहरी गांव में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया। बच्चों ने कृष्ण वेश में किसी को माखन चुराते तो किसी ने बांसुरी जाते आदि रूपों में प्रस्तुति कर मन मोह लिया। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तोगी ने कहा भगवान कृष्ण का जन्म दुष्टों के संहार के लिए हुआ था। भगवान कृष्ण ने रास रचाया और धर्म की स्थापना की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुजारी परिषद के महानगर अध्यक्षआचार्य कामेश्वर मिश्रा सहित पंडित तेज नारायण मिश्रा, पुजारी भारत, पंडित पूजारी राघव दास, फौजी, लटूर सिंह,गोलू अरोड़ रूचि वर्मा, शोभा ठाकुरख् सुमन देवह, नीतू सक्सेना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...