बागपत, सितम्बर 8 -- श्री दिगंबर जैन पुराना मंदिर बिनौली के तत्वाधान में रविवार को भगवान नेमिनाथ का रथयात्रा महोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने बैंडबाजों के साथ धूमधाम से रथयात्रा निकाली। यात्रा में आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही। यात्रा से पहले मंदिर मंच पर म्यूजिकल ग्रुप मेरठ के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद रथयात्रा का शुभारंभ हुआ, जिसमें श्रीजी को लेकर रथ में लेकर संभव जैन बैठे, सारथी अरुण जैन, ईशान इंद्र कमल जैन और अनुभव जैन बने और कुबेर इंद्र रविंद्र जैन सनंत कुमार इंद्र संदीप जैन बने। रथयात्रा मेन बाजार, बडौत मेरठ मार्ग से होकर पेट्रोल पम्प पर बनी पांडुक शिला स्थल पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चारण के साथ भगवान नेमिनाथ का अभिषेक किया। रथयात्रा में राकेश जैन, आशी...