भभुआ, अगस्त 5 -- (सिंगल) भगवानपुर। प्रखंड के मनरेगा कार्यालय परिसर स्थित शिवालय व श्री जगन्नाथ जी मंदिर परिसर के शिवालय में भगवान नंदी द्वारा दूध पीने की सूचना पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग अपने घर से दूध व पानी लेकर उन्हें पिलाने के लिए मंदिरों में पहुंच गए। इसका वीडियो भी वायरल किया जाने लगा। महिला-पुरुषों के साथ जनप्रतिनिधि एवं सामाजसेवी भीा पहुंच गए। देवी-देवताओं का पूजा-पाठ शुरू हो गया। भगवान का हरि कीर्तन भी देर रात तक चलता रहा। भगवान नंदी द्वारा दूध पीने की चर्चा गांव से जिला मुख्यालय तक पहुंच गई। नाते-रिश्तेदारों के घर फोन कर महिलाएं जानकारी देने लगीं। कोई चम्मच से तो कोई अंजुली से दूध व जल पिला रहा था। स्कूल के संस्थापक की प्रतिमा स्थापित भभुआ। निमी के परशुराम सिंह प्लस टू स्कूल के संस्थापक पशुराम सिंह की प्रतिमा मंगलवार को ...