हरिद्वार, दिसम्बर 4 -- हरिद्वार। कुशावर्त घाट स्थित श्रीदत्तात्रेय शिव मंदिर में गुरुवार को भगवान दत्तात्रेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भगवान दत्तात्रेय का पूजन और रुद्राभिषेक किया गया। मंदिर के पुजारी धर्मानंद कोठारी ने बताया कि ब्रह्मा, विष्णु और रुद्र के अवतार भगवान दत्तात्रेय के पूजन एवं ध्यान से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। भगवान दत्तात्रेय परम कृपालु एवं अनायास ही अपने भक्तों पर कृपा करने वाले हैं। जो भी भक्त जन श्रद्धापूर्वक उनका ध्यान एवं पूजन करते हैं, निश्चित ही उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। इस अवसर पर दीपक कोठारी, सचिन कोठारी, कमला कोठारी, कैलाश पाठक, भूपेश पाठक, अजय पाराशर, कपिल पाराशर आदि भक्त जन उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...