गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर। चालीहो महोत्सव को लेकर सिंधी समाज की ओर से भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना प्रतिदिन चल रही है। समाज के लोग भगवान झूलेलाल की आस्था में लीन हैं। समाज के लोग 40 दिनों तक भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। शहर के गोरखनाथ स्थित भगवान झूलेलाल मंदिर में पुजारी सुखदेव एलानी की ओर से पूजा-अर्चना कर भगवान को भोग लगाया गया। आरती कर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ। वहीं जटाशंकर स्थित झूलेलाल मंदिर में सांईं रविदास की ओर से पूजा-अर्चना, अरदास किया गया। भजन-कीर्तन में समाज के लोग लीन रहे। इस अवसर पर सिंधी समाज के लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...