सासाराम, जुलाई 1 -- चेनारी, एक संवाददाता । प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली गई। रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ बलदेव और सुभद्रा भी सवार थीं। जिसकी आरती उतारी गई। बताया जाता है कि रथ यात्रा चेनारी संघत परिसर से होते हुए थाना चौक,मल्हीपुर रोड,कर्पूरी चौक, इंदिरा चौक, मुख्य बाजार होते हुए पुनः संघत के परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु रथ के आगे भजन-कीर्तन करते झूमते-नाचते चल रहे थे। ग्रामीणों ने एक किलोमीटर दूर तक रथ को रस्सी से खींचकर नगर भ्रमण किया। इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया। वहीं रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गए थे। भारी संख्या में महिला जवानों की भी तैनाती की गई थी। रथ यात्रा के मार्ग पर पानी व शर्बत की व्यवस्था थी। सड़क की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किय...