धनबाद, जून 27 -- मैथन। मैथन में भव्य भगवान जगन्नाथ रथयात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथ यात्रा में शामिल हुए। भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाए। रथ यात्रा चिरकुंडा से निकली, जो कुमारधुबी, संजय चोक, मेन गेट होते हुए मैथन पोस्ट ऑफिस स्थित मंदिर पहुंची, जहां भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की गई। साथ ही भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा और भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...