वाराणसी, जून 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर भक्तों ने अत्यधिक स्नान कराया तो भगवान जगन्नाथ, उनकी बहन सुभद्रा एवं भ्राता बलभद्र बीमार हो गए। उनकी बीमारी दूसरों को न लगे और उसका उपचार भी हो जाए इस मंतव्य से तीनों ही 14 दिनों के लिए क्वारंटीन (एकांतवास) हो गए। आषाढ़ मास की प्रतिपदा तिथि गुरुवार को भगवान को काढ़ा का भोग लगाया गया। मंदिर के प्रधान पुजारी पं. राधेश्याम पांडेय ने कच्ची चीनी, छोटी इलायची, बड़ी इलायची, जायफर, दालचीनी, तुलसी पत्ता, गुलाब जल एवं चंदन का अर्क मिलाकर काढ़ा बनाया। भगवान को भोग लगाने के बाद काढ़ा का वितरण प्रसाद के रूप में भक्तों में किया। काढ़ा का प्रसाद पाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में जुटे। ट्रस्ट श्रीजगन्नाथ जी के संयोजन में सचिव शैलेश त्रिपाठी ...