प्रयागराज, जून 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। इस्कॉन प्रयागराज की ओर से इस वर्ष निकालने जाने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में कई आकर्षण होंगे। पहली बार दक्षिण, पश्चिम व उत्तर भारत के एक दर्जन प्रांतों से भगवान को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग अर्पित करने के लिए अनुयायी आएंगे। रथयात्रा के समापन पर दस हजार लोगों को प्रसाद वितरित किए जाने के लिए केपी इंटर कॉलेज के परिसर में आनंद बाजार (प्रसाद स्टाल) लगाया जाएगा। इस्कॉन लगातार 21वें वर्ष वार्षिक जगन्नाथ रथयात्रा 29 जून को हीरा हलवाई चौराहे से शुरू करेगा। जो केपी कॉलेज पहुंचकर समाप्त होगी। आयोजन को भव्यता देने के लिए फ्रेंड्स ऑफ जगन्नाथ समूह का गठन किया गया है। जिसमें 12 से 25 आयु वर्ष के 70 लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। वाराणसी से आने वाले 150 भक्तों की टोली यात्रा के दौरान हरिनाम संकी...