वाराणसी, मई 1 -- वाराणसी। रथयात्रा मेला में भगवान जगन्नाथ जिस रथ पर विराजमान होते हैं उसका पूजन बुधवार को अक्षय तृतीया पर किया गया। सिगरा स्थित शहीद उद्यान में बनाए गए कक्ष में रखे रथ का पूजन जगन्नाथ मंदिर की ओर से शैलेश त्रिपाठी और मुख्य पुजारी राधेश्याम पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। पूजन के बाद रथ की आरती उतारी गई। मंदिर के सेवादार प्यारेलाल वर्मा ने रथ को माला फूलों से सजाया। इसके पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष एमएलसी बृजेश सिंह, सचिन शैलेश त्रिपाठी, प्रो. आरएन. द्विवेदी, गोपबंधु मिश्रा ने मंदिर में भगवान जगन्नाथ एवं स्वामी तेजोनिधि ब्रह्मचारी की समाधि का पूजन अर्चन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...