हापुड़, जून 13 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा 25वां भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा भव्य रजत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। 22 जून से 28 जून तक चंडी रोड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में उत्सव मनाया जा रहा है। 29 जून को भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी। ऐसे में उत्सव के चौथे दिन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथा रसधारा का भव्य आयोजन हुआ। वृंदावन धाम से पधारे वैष्णवाचार्य भक्तमाली महान संगीतज्ञ गिरधर गोपाल शास्त्री ने श्री जगन्नाथ जी के परम भक्त श्री माधोदास जी के जीवन का वर्णन किया। उन्होंन बताया कि भक्त माधोदास की ठाकुर जी के प्रति अपार श्रद्धा थी। पत्नी के असमय देहांत के बाद अपने बच्चों को ठाकुर जी के भरोसे छोड़कर माधोदास जगन्नाथ पुरी पहुंच गए, जहां तीन दिवस तक उन्हें भोजन का एक दाना भी नहीं मिला। जिसस...