हापुड़, जून 24 -- भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा सेवा समिति द्वारा रजत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सोमवार की अल सुबह भगवान जगन्नाथ की भव्य प्रभात फेरी पथवारी मंदिर से प्रारंभ होकर जवाहर गंज, आर्यनगर, राधापुरी, रेलवे रोड स्थित तारमिल कालोनी में विश्राम हुई। जगन्नाथ, चका नयन, नीलांचल वाले, तू ना संभाले तो हमें कौन संभाले भजन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। जय जगन्नाथ के नारों से वातावरण भक्तिमय हो रहा था। शाम को लक्ष्मीनारायण मंदिर में आयोजित नंद उत्सव में नंदगांव से पधारे कान्हा गोस्वामी जी ने राधारानी और श्रीकृष्ण के भजनों के साथ-साथ नंद बाबा की महिमा का वर्णन किया। मंगलवार की सुबह प्रभात फेरी बालाजी मंदिर, कांति की धर्मशाला से प्रारंभ होकर टैगोर स्कूल, भगवान पुरी, पन्ना पुरी, गढ़ रोड होते हुवे नवज्योति कॉलोनी में विश्राम होगी और शाम...