साहिबगंज, जून 11 -- साहिबगंज। प्रभु श्री जगन्नाथ, बलभद्र व बहन सुभद्रा का मंगलवार की शाम अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला में विधिवत रूप से पूजन व आरती किया गया। उसके बाद पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन किया गया। इस दौरान जय जगन्नाथ के नारे लगाये गये। बुधवार की सुबह आरती हुई और दोपहर में भगवान को 56 भोग लगाया गया। दोपहर 2 बजे से रानी सती मंदिर से भव्य स्नान यात्रा निकाली जाएगी जो नगर भ्रमण करके अमख पंचायत भवन बड़ी धर्मशाला पहुंचेगी। जहां प्रभु का स्नान, पूजन, आरती किया जाएगा। उसके बाद दूसरे दिन गुरूवार की सुबह बोरियो इस्कॉन मंदिर के लिए प्रभु प्रस्थान करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...