भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जगन्नाथ मंदिरों में शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा जगन्नाथ मंदिरों से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए भगवान को उनके मौसी के घर ले जाएगी। वहीं रथ यात्रा को लेकर बाटा गली स्थित जगन्नाथ मंदिर, गिरधारी साह हटिया स्थित मंदिर और सखीचंद घाट रोड के जगन्नाथ मंदिर सहित अन्य मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई है। जगन्नाथ मंदिर में गुरुवार को भगवान जगन्नाथ को विशेष औषधीय जड़ी-बूटियों से तैयार की सामग्री का भोग लगाया गया। बाटा गली स्थित जगन्नाथ मंदिर के सेवायत पंडित सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि परंपरा अनुसार भगवान को औषधीय जड़ी-बूटियों से तैयार की सामग्री सहित दही-चूड़ा, खीर, पांच प्रकार के फल और अन्य विविध प्रसाद भगवान को अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार क...