प्रयागराज, जून 26 -- भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा शुक्रवार को निकलेगी। श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति और जगन्नाथ रथयात्रा समिति (बड़ा रथ) की ओर से आयोजन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके पहले गुरुवार को अग्रसेन चौराहा, चमेलीबाई धर्मशाला, घंटाघर व काशीराज नगर सहित कई यात्रा मार्गों पर निगम प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत का कार्य कराया और पेड़ों की कटाई कराई गई। संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि महोत्सव समिति की रथयात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे आर्य भवन, जीरो रोड स्थित जौहरी टोला में भगवान जगन्नाथ का पूजन-अर्चन करके किया जाएगा। उधर, रथयात्रा समिति की ओर से सुबह 11 बजे मोहत्सिमगंज स्थित शिव हनुमत मंदिर में भगवान की आरती उतारकर व पूजन किया जाएगा। उसके बाद रथयात्रा को तोपों की सलामी देकर रवाना किया जाएगा। मंदिर परिसर में गुरु...