नई दिल्ली, जुलाई 7 -- नई दिल्ली, व.सं। त्यागराज नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दिव्य सुनाभेष (स्वर्णाभूषण शृंगार) दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रथयात्रा महोत्सव के अंतर्गत होने वाला यह विशेष शृंगार समारोह मंदिर में पारंपरिक विधि-विधान और भव्यता के साथ संपन्न किया गया। तीनों विग्रहों को विभिन्न स्वर्ण आभूषणों से सजाया गया था। इनमें मुकुट, कर्णफूल, हार, बाजूबंद, कंगन आदि शामिल थे। भगवान जगन्नाथ अपने भाई-बहन के साथ रत्न सिंहासन पर विराजमान होकर स्वर्ण आभूषणों से विभूषित हुए, जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। मंदिर समिति के अनुसार यह आयोजन रथयात्रा महोत्सव की श्रृंखला में सबसे आकर्षक और महत्वपूर्ण होता है। इस वर्ष यह श्री जगन्नाथ मंदिर की 58वीं रथयात्रा का हिस्सा रहा।

हिंदी हिन्दुस...