लोहरदगा, जून 26 -- लोहरदगा, दीपक मुखर्जी। 300 साल पहले महंत रामानुज जी महाराज के द्वारा आरंभ किए गए जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलराम और बहन माता सुभद्रा की रथ यात्राएं शुक्रवार को निकल जाएगी। ठाकुरबाड़ी, तिवारी दूरा,सहित विभिन्न जगन्नाथ महाप्रभु और राधा कृष्ण मंदिरों में गुरुवार को महाप्रभु का महास्नान, नेत्र उत्सव और अलौकिक श्रृंगार हवन और महा आरती के साथ भोग निवेदन, धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। रथयात्रा के लिए लोहरदगा आए अयोध्या धाम स्थित लाल साहिब दरबार और लोहरदगा प्राचीन जगन्नाथ महाप्रभु मंदिर के महंत रामनरेश शरण ने कहा कि भगवान जगन्नाथ सबके नाथ हैं, सबका कल्याण करते हैं। लोहरदगा जिले में 27 जून को रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी। आषाढ़ शुक्ला प्रतिपदा के दिन नेत्रदान उत्सव की पवित्र परंपरा के अनुरूप नेत्रदान अनुष्ठान शुरू हुआ। भगवान जगन्...