बागपत, अगस्त 21 -- बरनावा के श्री चंद्र प्रभू दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय शांतिनाथ विधान में बुधवार को श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना भगवान चंद्र प्रभू को 120 अध्र्य समर्पित किये। विधान में पंडित प्रदीप पीयूष शास्त्री के निर्देशन में श्रद्धालुओं ने भगवान का चार कलश से अभिषेक, शांतिधारा, विनय पाठ, देवशास्त्र गुरु की पूजा,चौबीसों भगवान की पूजा, चंद्र प्रभू भगवान एवं सोलहकरण पर्व की पूजा संपन्न की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...