संभल, मई 9 -- सुभाष रोड स्थित श्री रघुनाथ मंदिर में चल रहीं सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन कथा वाचक ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। कथा वाचक शिवशंकर भारद्वाज ने नंदोत्सव की विस्तृत चर्चा करते हुए भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं का ऐसा मनोरम चित्र प्रस्तुत किया जिसे सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। खचाखच भरे कथा स्थल में बैठा हर व्यक्ति अपनी सुध-बुध भूलकर झूमता, नाचता और आनंद मनाता दिखाई दिया। कथा का मुख्य आकर्षण श्री गिरिराज जी का पूजन और छप्पन भोग रहा। कथा में लवकुश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, डा. हरी प्रकाश अग्रवाल, स्वाति- सुमित गोयल, शोभित अग्रवाल, जय शंकर दुबे, विपिन कुमार गुप्ता, पुलकित अग्रवाल, अविनाश जौहरी, ओम प्रकाश गोगी, अनिल अग्रवाल, डा. प्रेम कांता अग्रवाल, नमिता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि मौजूद रहे...