चाईबासा, अगस्त 27 -- चाईबासा। गणेश चतुर्थी पर मंदिरों व पूजा पंडालों में भगवान गणेश की भक्ति भाव के साथ पूजा-अर्चना की गई। सुबह से ही भगवान गणेश की पूजा करने के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। पूरा शहर भगवान गणेश के भजनों से गुजयमान हो गया। वहीं, शहर के विभिन्न भागों में भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर लड्डु का भोग लगाया गया। बारिश के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति का दर्शन किया और उनके आशीर्वाद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...