प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के श्याम बिहारी गली स्थित मनमोहक बाल गणेश पंडाल में सात दिनों तक पूजन के बाद मंगलवार को बप्पा की मूर्ति का विर्सजन किया गया। प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर डीजे की धुन में डांस करते हुए भक्तों ने शहरियों को भगवान गणेश का दर्शन कराया। श्याम बिहारी गली स्थित सिद्धेश्वरनाथ धाम के पास बाल गणेश पंडाल समिति के संयोजक प्रहलाद खंडेलवाल, कुनाल, हर्षित, विजय, रौनक, विनीता, रजनी, सुनिता, संजय झलानी आदि के नेतृत्व में भक्तों की भीड़ मंगलवार को डीजे की धुन पर बप्पा का जयकारा लगाते हुए मूर्ति विर्सजन को निकली। अगले वर्ष फिर आने की बात कहते हुए भगवान गणेश को विदा किया गया। विसर्जन के समय लोग भावविभोर हो गए। इससे पहले अजय श्रीवास्तव, शंकर कसौधन आदि ने डीजे, मनमोहक झांकी पर कालाकारों के मंचन की मदद स...