पाकुड़, सितम्बर 6 -- पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के डीबीएल कोल कंपनी के आमिरजोला स्थित कार्यालय में आयोजित भगवान गणेश की पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन किया गया। दस दिवसीय गणेश पूजा उत्सव के आयोजन को कोल कंपनी में कार्यरत कर्मियों की पत्नियों के संगठन हम सखियां एक डाल के काफी सक्रियता से संपन्न कराया। डीबीएल कोल कंपनी कार्यालय में हर साल बड़े ही धूमधाम से हम सखियां एक डाल के द्वारा गणेश पूजा का आयोजन किया जाता है। जिसमें कन्या पूजन और हवन के साथ पूजन संपन्न कराया जाता है। वहीं 10 दिनों तक सुबह-शाम भगवान गणेश की आरती की जाती है। इस मौके पर डीबीएल के एबीपी ब्रजेश कुमार, बिनोद कुमार सिंह, पीएसपीसीएल के राकेश कुमार सिंह, केके सिंह, प्रिंस कुमार, जेपी राय, राजेश कर्ण, नृपेंद्र सिंह, पंडित शंकर ओझा मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...