मुजफ्फर नगर, अगस्त 30 -- भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव कार्यक्रम के तीसरे दिन भक्तों ने भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया। मंदिरों व घरों में कीर्तन, भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। भगवान श्री गणेश जन्मोत्सव के तीसरे दिन नई मंडी स्थित श्री गणपति खाटूश्याम मंदिर में विराजे श्री गणपति जी महाराज की पूजा अर्चना में 16 जोड़ों द्वारा पूजा अर्चना की गई। इस दौरान भास्कर पंडित जी के द्वारा पूजा कराई जा रही है। पूजा अर्चना में मुख्य रूप से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, जेपी चाचा, विनोद राठी, रजत राठी, विकास अग्रवाल आदि शामिल रहे। देर शाम मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। वकील रोड बड़ी धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक गणेश जन्मोत्सव समिति द्वारा गणेश जी महाराज को द...