देहरादून, फरवरी 22 -- रायपुर स्थित बोगनविला कॉलोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें कथा वाचक गोपालमणि महाराज ने कहा कि भगवान को पाने के लिए सच्चे मन से भक्ति करनी पड़ती है। भगवान उसी घर में आते हैं जहां मां यशोदा और पिता नंद होते हैं। उन्होंने कहा कि भागवत कथा कोई साधारण कथा नहीं है, इस कथा में संपूर्ण ज्ञान समाहित हैं। इस मौके पर मेयर सौरभ थपलियाल, पार्षद कपिल धर, आयोजक विद्या सागर बलूनी, भागवत वक्ता आचार्य डॉ योगेंद्र बलूनी, अष्टभुज बलूनी, कुलदीप बलूनी, दिवाकर बलूनी, अनुसूया प्रसाद सुंदरियाल, मुकेश हटवाल, रविंद्र मौर्य, संदीप घिल्डियाल, मनीष कुमार, अनिल बलूनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...