रुडकी, नवम्बर 19 -- सिविल लाइन्स में स्थित प्राचीन सिद्धेश्वर शिव मंदिर में कथा व्यास आचार्य पंडित रजनीश ने श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान की लीलाओं का गुणगान किया। श्रद्धालुओं ने बड़े भाव से गीत नृत्य से भगवान के विवाह का उत्सव मनाया। आयोजक अमित त्यागी और मानवी त्यागी ने रुक्मणि मां का कन्यादान संस्कार किया। आचार्य आर्यादि ने कथा में पधारें सभी संतों व ब्राह्मणों का सत्कार किया। कथा में कीर्तन मंडली की सभी माताओं एवं संयोजक सवित्री मंगला ने भगवान का कीर्तन किया। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भगवान के विवाह के उत्सव को मनाया। कथा में पंडित पवन वत्स, आचार्य सचिन शास्त्री, प्रणय प्रताप सिंह, चेरब जैन, पीयूष कुच्छल, भिक्कम सिंह, मधुर गुप्ता, अक्षय अवस्थी, नरेश जैन, आचार्य विक्रम, संदीप भादव, दिनेश दयाल, महेंद्र त्य...