भभुआ, अगस्त 12 -- पेज चार की खबर भगवान के अवतार की कथा सुन आनंदित हुए भक्त विद्वान कथावाचक चंद्रकांत चतुर्वेदी की ओर से कहीं जा रही है रामकथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव महायज्ञ के दौरान चल रहा है राम कथा भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के खनांव गांव में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव महायज्ञ सह राम कथा का आयोजन हो रहा है। जिसमें काशी के विद्वान कथावाचक डॉक्टर चंद्रकांत चतुर्वेदी की ओर से व्यास पीठ से राम कथा सुनाई जा रही है। मंगलवार को राम कथा में कथा वाचक की ओर से भगवान के अवतार के बारे में बताया गया। उन्होंने अपने कथा में बताया कि भगवान अपने भक्तों पर अनुग्रह करने के लिए इस धरा धाम पर अवतरित होते हैं। भगवान के अवतार के अनेक कारण शास्त्रों में वर्णित है, परंतु तुलसीदास जी ने पांच प्रयोजन बताए। यही बात कर्म घाट पर और ज्ञान घाट पर भगवान श...