बहराइच, अगस्त 19 -- नवाबगंज। क्षेत्र के तेजा फांटा गांव में राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर सात दिवसीय आयोजित किया जा रहा है। रात को होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भीड़ इकट़्ठा हो रही है। कार्यक्रम के संयोजक अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की जाती है। छठे दिन भगवान कृष्ण की छठी मनाकर सातवें दिन मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन-कीर्तन कर भगवान की आरती कर रहे हैं। पतीराम चौधरी, अनिल कुमार मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा आदि के सहयोग से कार्यक्रम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...